कोरोना से मौत के आंकड़े इकट्ठा कर किया जाएगा सत्यापन
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।कोविड से हुई मौत के आंकड़ों को एकत्रित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है। इस बाबत सिविल सर्जन को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोविड संक्रमण से मरने वाले...
कोविड से हुई मौत के आंकड़ों को एकत्रित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है। इस बाबत सिविल सर्जन को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोविड संक्रमण से मरने वाले लोगों से जुडी संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं संकलित कर लाइन लिस्टिंग कराई जाए। पत्र में बताया गया है कोविड संक्रमित मरीजों की मृत्यु डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में कार्यरत मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, जिला स्तर पर कार्यरत डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड केयर सेंटर तथा इलाज के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन में होती है। सभी स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों को संधारित करते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है। मृतकों का सही आंकड़ा प्राप्त किया जा सके, इसके लिए जिला स्तर पर आंकड़ों की समीक्षा कर राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजने को कहा गया है। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्तर पर गठित समिति में प्राचार्य, अधीक्षक और मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष तथा जिला स्तर पर सिविल सर्जन, एसीएमओ तथा सिविल सर्जन द्वारा प्राधिकृत एक वरीय चिकित्सा पदाधिकारी शामिल होंगे। समिति आंकड़ों की समीक्षा कर सत्यापित सूची राज्य स्वास्थ्य समिति को 10 दिनों के अंदर भेजेगी ताकि राज्य स्तर पर आंकड़ों का संधारण हो सके। संलग्न प्रपत्र के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति तथा कोविड-19 जांच की रिपोर्ट की प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करनी है। प्रतिवेदन में कोविड-19 बिहार पोर्टल पर अंकित निबंधन संख्या भी अंकित होनी चाहिए। प्रतिवेदन में मृतक का नाम, पता, उम्र, लिंग व आयु, कोविड जांच की तारीख, आरटीपीसीआर व ट्रूनेट जांच के अलावा इलाज करने वाले स्वास्थ्य केंद्र तथा मृत्यु की तिथि अंकित होनी चाहिए।
----------------------------------------------------
मास्क नहीं लगाने वाले 313 लोगों से किया गया फाइन
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
सदर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बगैर मास्क लगाए चलने वाले 313 लोगों से बुधवार को फाइन किया गया है। उनसे कुल 15 650 रुपए की राशि वसूली गई है। जानकारी के अनुसार नगर थाना के द्वारा 62, मुफस्सिल थाना के द्वारा 9, बारुण में 16, जम्होर में 10, रिसियप में 10, फेसर में 11, सिमरा में 6, नवीनगर में 30, कुटुंबा में 27, अंबा में 9, टंडवा में 6, माली में 17, खैरा में 10, नरारी कला खुर्द में 3, बड़ेम ओपी के द्वारा 4, मदनपुर थाना के द्वारा 10, देव थाना के द्वारा 9, सलैया थाना के द्वारा 10, ढिबरा थाना के द्वारा 15, रफीगंज थाना के द्वारा 10, पौथू थाना के द्वारा 9 तथा कासमा थाना के द्वारा 20 लोगों से फाइन की वसूली की गई है। प्रत्येक व्यक्ति से 50 रुपए की दर से फाइन लिया गया है।
26 वाहनों से भी वसूला गया जुर्माना
लॉक डाउन में बेवजह सड़क पर निकलने वाले 26 वाहनों से भी 25500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। बारुण, रिसियप, नरारी कला खुर्द, सलैया व कासमा थाना को छोड़ जिले के अन्य सभी थानों ने अपने-अपने क्षेत्र में यह कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि लॉक डाउन में बेवजह किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।
---------------------------------------
गूगल मीट के जरिए डीएम की वर्चुअल बैठक
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल में बुधवार को गूगल मीट के जरिए जिले के सभी चिकित्सकों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में कोविड-19 वैश्विक से लड़ने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। वरीय चिकित्सकों द्वारा अन्य चिकित्सकों को कोविड-19 के इलाज का प्रशिक्षण भी दिया गया। महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक सुविधाएं दवा, ऑक्सीजन सिलिंडर, फ्लोमीटर एवं कंसेंट्रेटर आदि के उपयोग पर भी विमर्श हुआ। इस मौके पर डीडीसी अंशुल कुमार, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य मनोज कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ शशिकांत एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।