Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsUnknown Body Found in Obra Possible Poisoning Investigation

पुलिस ने 45 वर्षीय अज्ञात शव को किया बरामद

जांच जारी, प्रारंभिक जांच में जहर खाने से मौत होने की बात बात फोटो- 5 मार्च एयूआर 24 कैप्शन- घटना स्थान जांच करते पुलिस पदाधिकारी ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा था

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 6 March 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने 45 वर्षीय अज्ञात शव को किया बरामद

ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव के समीप बुधवार की सुबह बेल-पौथू रोड में एक गैस एजेंसी के पीछे से पुलिस ने 45 वर्षीय युवक का अज्ञात शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गांव के लोग खेत घूमने गए तो गेहूं के खेत के पास एक युवक का शव देखा जिसकी सूचना थाने को दी गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। वहीं घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने जांच की है। जांच के दौरान किसी तरह का कोई भी निशान शव पर नहीं पाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में आस-पास इलाके के लोग पहुंच कर शव की पहचान में जुट गए लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास कोई भी पहचान पत्र एवं मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। मृतक के शव के पास जहर का एक खाली डिब्बा बरामद किया गया है। पैकेट से जलपाईगुड़ी से गया तक का टिकट बरामद हुआ है जिसमें 4 फरवरी की तिथि अंकित है। वहीं अंदर के पैकेट से पांच हजार नगद के साथ कुछ खुदरा पैसा भी पुलिस ने बरामद की है। शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि अज्ञात शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है। अभी तक किसी तरह की कोई पहचान नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम के बाद पहचान हेतु 72 घंटा रखा जाएगा तथा उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। प्रारंभिक जांच में जहर खाने से मौत होने की बात सामने आई है। घटना के बाद खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार, ओबरा के पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं कुणाल कुमार मौके पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें