Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsUncontrolled truck collides with electric poles

अनियंत्रित ट्रक बिजली के खंभे से टकराया

अंबा। संवाद सूत्र।कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर दोस्ताना होटल के समीप रविवार की रात एक ही दिशा से आ रहे दो ट्रक ओवरटेक के चक्कर में आपस में टकरा गए। इसमें एक ट्रक अनियंत्रित होता हुआ सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 17 May 2021 07:00 PM
share Share
Follow Us on

कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर दोस्ताना होटल के समीप रविवार की रात एक ही दिशा से आ रहे दो ट्रक ओवरटेक के चक्कर में आपस में टकरा गए। इसमें एक ट्रक अनियंत्रित होता हुआ सड़क किनारे की एक गुमटी व बिजली के खंभे से जा टकराया। घटना की जानकारी मिलने पर अंबा और कुटुंबा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया। बिजली के खंभे से ट्रक टकराने के चलते पूरी रात बिजली भी बाधित रही। गुमटी मालिक को ट्रक चालक के द्वारा हर्जाना भरने की बात सामने आई है। थानाध्यक्ष कमलेश राम ने कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

राज मिस्त्री हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, गए जेल

हसपुरा। संवादसूत्र

हसपुरा थाने के डुमरा गांव के राज मिस्त्री हत्या मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के दो आरोपी रंजन राम और उमेश राम को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी को गोह से और दूसरे को हसपुरा से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में तीन आरोपी थे। एक आरोपी कमलेश राम को हत्या के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 12 मई को राज मिस्त्री रामदेव पासवान के परिवार और तीनों आरोपियों के परिवारों के बीच घर के गली में बिजली का बल्ब बुझाने और जलाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई थी। इसी दौरान रामदेव पासवान और इनका एक बेटा मुकेश पासवान बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इलाज के लिए ले जाने ने के क्रम में रामदेव पासवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। मृतक का बेटा हरेश पासवान ने तीनों को अभियुक्त बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

820 पीस बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नवीनगर संवाद सूत्र।

नवीनगर प्रखंड के माली थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में एसआई पारस साह एवं सशस्त्र बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर गाँव से छापेमारी कर 620 पीस बोतल टनाका शराब बरामद की है। शराब के साथ तस्कर चैनपुर गांव निवासी प्रदीप सिंह को शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। थाना क्षेत्र के अंजनिया अंकोरहा मोड़ से दो सौ पीस टनाका शराब के साथ सनोज कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। माली थाना क्षेत्र में लगातार शराब तस्करों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब बंदी के लिए पुलिस को 9431822248 पर गुप्त सूचना दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें