हथियार लहराने के मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज
दाउदनगर के गोरडीहां में एक शादी समारोह में हथियार लहराने के मामले में दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सब इंस्पेक्टर शबनम खातून द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 25 फरवरी को एक वीडियो...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के गोरडीहां में एक शादी समारोह में हथियार लहराने के मामले में दो युवकों के खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी सब इंस्पेक्टर शबनम खातून द्वारा दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 25 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक स्टेज पर युवती नाच रही है। इसके अगल-बगल दो-तीन लड़के भी नाच रहे हैं। पौथू थाना क्षेत्र के फेसरा निवासी प्राणकुश कुमार उर्फ रिशु उर्फ बाबा और उसके मित्र रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी मनु सिंह उर्फ मनु राजपूत पर प्राथमिकी दर्ज हुई। अवैध हथियार रखने, लहराने एवं हथियार दिखाकर लोगों में भय उत्पन्न करने के आरोप में दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।