कोविड-19 से दो लोगों की हुई मौत

पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कोविड केयर सेंटर में गई जान औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि कोविड-19 से दो लोगों की कोविड केयर सेंटर में मौत हो गई। सदर प्रखंड के बभंडीह निवासी ललन प्रसाद बारी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 14 May 2021 09:30 PM
share Share

कोविड-19 से दो लोगों की कोविड केयर सेंटर में मौत हो गई। सदर प्रखंड के बभंडीह निवासी ललन प्रसाद बारी की 60 वर्षीय पत्नी दौलती देवी की मौत कोविड केयर सेंटर में हो गई। शुक्रवार की अहले सुबह उनकी मौत होने की बात कही जा रही है। इधर नवीनगर के चलितर सिंह के 55 वर्षीय बेटे सुरेंद्र सिंह की भी पीएनबी के कोविड केयर सेंटर में मौत हो गई। वे यहां इलाज के लिए भर्ती हुए थे और अहले सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदाधिकारी मणिकांत कुमार ने बताया कि पीएनबी के स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बने कोविड केयर सेंटर में दो लोगों की मौत हुई है। इन दोनों की मौत अहले सुबह लगभग तीन बजे के आस-पास हुई है। शुक्रवार को पूरे दिन किसी मरीज की जान नहीं गई है। सभी की हालत स्थिर है। कोविड केयर सेंटर में भर्ती अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है।

-------------------------------------

बालू खनन के खिलाफ छापेमारी में कई गाड़ियों को किया गया जब्त

कई घाटों का किया गया निरीक्षण

अवैध खनन को रोकने पर जोर

फोटो - 14 मई एयूआर 9

कैप्शन - छापेमारी अभियान में जब्त किया गया ट्रक

औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि

औरंगाबाद जिले में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है। गुरुवार को भी इसके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था वहीं शुक्रवार को भी कई जगहों पर छापेमारी की गई। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि बारुण में दो बालू लदे ट्रकों को पकड़ा गया है। इसके अलावा गोह में दो ट्रैक्टर और ओबरा में एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इन पर बालू लोड था और इस मामले में जुर्माना वसूल किया जा रहा है। खनन विभाग और परिवहन विभाग जुर्माना वसूल करेगा। गुरुवार को बारूण में दो ट्रक जब्त किए गए थे। इसके साथ ही सात ट्रैक्टर भी पकड़े गए थे। दाउदनगर में भी छापेमारी अभियान चला था और कुछ वाहन जब्त हुए थे। एसपी ने बताया कि फिलहाल उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा और यदि सुधार नहीं हुआ तो प्राथमिकी भी दर्ज होगी। प्राथमिकी दर्ज कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार बालू खनन पर रोक होने के कारण वर्तमान समय में अवैध रूप से खनन का कार्य हो रहा है। इसकी शिकायत भी विभिन्न स्तरों पर होती रही है। अब एसपी ने खुद छापेमारी अभियान शुरू किया है। कई ऐसे बालू घाटों का निरीक्षण भी किया गया जहां से पूर्व में बालू का उठाव होता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें