मारपीट में दो घायल, अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
रफीगंज। संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। बीच-बचाव करने गए काजीचक गांव के मो. सरफुद्दीन और रामवृक्ष यादव घायल हो गए हैं। घायल सरफुद्दीन ने रफीगंज थाना...
रफीगंज थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। बीच-बचाव करने गए काजीचक गांव के मो. सरफुद्दीन और रामवृक्ष यादव घायल हो गए हैं। घायल सरफुद्दीन ने रफीगंज थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। उल्लेख किया है कि रविवार की शाम काजीचक के सटे नहर पर दो दिन पूर्व विवाद को लेकर बड़गांव के पप्पू कुमार यादव के साथ काजीचक के चार-पांच लड़के के बीच मारपीट हो रही थी। इसी बीच समझाने बुझाने और झगड़ा को शांत करवाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच अज्ञात भीड़ द्वारा रोड़े बाजी की गई जिससे वह और उनका मित्र घायल हो गए हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बकाया पैसा को लेकर मारपीट, एक घायल
रफीगंज। संवाद सूत्र।
रफीगंज शहर के सब्जी मंडी में पुराना बकाया पैसा को लेकर मारपीट में मोनू कुमार गुप्ता घायल हो गए। घायल मोनू कुमार द्वारा रफीगंज थाने में अपने ही चाचा अजीत कुमार गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। उल्लेख किया है कि रविवार की शाम वह अपने घर से पार हो रहे थे। उसी क्रम में चाचा अजीत कुमार गुप्ता ने बोला कि बकाया राशि कब देगा तो बोला कि हमारा ही पैसा आपको मुझे देना है। उल्टे हम से मांग रहे हैं ।इसी बात को लेकर मेरे चाचा गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट की। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि मारपीट की घटना घटी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
जदयू नेता ने दवा छिडकाव एवं खाद्यान्न वितरण करने के लिए डीएम को लिखा पत्र
नवीनगर संवाद सूत्र।
बिहार प्रदेश के सहकारिता प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने एनपीजीसी एवं एनटीपीसी के सभी विस्थापित एवं प्रभावित गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं सभी बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूर के बीच राशन सामग्री वितरण करने के संबंध में डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि नवीनगर प्रखंड अंतर्गत दो पावर प्लांट स्थापित है जिसमें यहां के लोगों ने अपना कृषि योग्य भूमि राष्ट्रहित में प्लांट निर्माण के लिए दिया है। इसलिए कल्याणकारी योजनाओं के तहत विस्थापित एवं प्रभावित गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं प्रवासी मजदूरों के बीच राशन सामग्री मुहैया कराया कराने का आग्रह किया है। गांवों में दवा का छिड़काव करने से महामारी के संकट को दूर किया जा सकता है। विस्थापित एवं प्रभावित गांव के लोग बाहर से आए हुए हैं। सभी मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रवासी मजदूर के बीच डीएम से राशन सामग्री का वितरण करने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।