सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक घायल
दाउदनगर-नासरीगंज सोन पुल रोड पर शनिवार को प्रमोद सिंह चौक के निकट एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक चालक शशिकांत, जो आरा का निवासी है, घायल हो गया है। वह गोरखपुर से छत्तीसगढ़ जा रहा था और एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 18 Jan 2025 11:51 PM
दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर-नासरीगंज सोन पुल रोड में शनिवार को प्रमोद सिंह चौक के निकट एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक चालक आरा निवासी शशिकांत घायल हो गया। उसके पैर में चोट लगी है। वह स्वयं ही ट्रक का मालिक भी है। बताया जाता है कि वह गोरखपुर से मैदा लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था। उसके ठीक सामने से एक ट्रैक्टर आ गया और उससे बचने के लिए उसने सड़क की और बाईं तरफ वाहन को ले जाना चाहा लेकिन सड़क के किनारे भरावट थी जिसके कारण ट्रक पलट गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।