आचार्य किशोर कुणाल का निधन देश और समाज के लिए क्षति
फोटो- 29 दिसंबर एयूआर 23 एयूआर 22 कैप्शन- श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोग दाउदनगर, संवाद सूत्र। श्रीसूर्य मंदिर न्यास समिति मौलाबाग,
श्रीसूर्य मंदिर न्यास समिति मौलाबाग, दाउदनगर द्वारा मंदिर के प्रांगण में पूर्व आईपीएस एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के पूर्व अध्यक्ष, अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य किशोर कुणाल के निधन पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि दाउदनगर बाजार स्थित हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण शिलान्यास आचार्य किशोर कुणाल ने ही 22 फरवरी 1988 को किया था। उस समय कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे संस्कार विद्या के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दाउदनगर पहुंचने के बाद वो काफी खुश थे एवं तत्कालीन मंदिर कमेटी से कहा कि आप दाऊदनगर वासी इसे हनुमान मंदिर पटना की तर्ज पर विकसित करें, जो कि आज का स्वरूप दिखता है। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं भी बीच बीच में आकर जरूर देखता रहूंगा। वक्ताओं ने अपनी राय रखते हुए कहा कि आचार्य कुणाल के निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मौके पर हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र देव, सचिव पप्पू गुप्ता, कोषाध्यक्ष नथुन साव, संदीप कुमार तांती, रामजी केशरी, वार्ड पार्षद कृष्णा प्रसाद, सुनील केशरी, रोहित कुमार, सन्नी कुमार, उक्त अवसर पर समिति के सचिव डॉ संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज केसरी, सदस्य विकास आनंद, रंजीत कुमार, सुशांत कुमार, विनय सिन्हा, विनोद कुमार सिंह, अधिवक्ता के. के तिवारी, अरुण शर्मा, विजय कुमार सिंह, सोनू मिश्रा, राजू पटेल ने शोक संवेदना प्रकट की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।