नाबालिग लड़की की आत्महत्या में नाबालिग ही निकला दोषी
पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर भेजा, पूरे मामले का हुआ खुलासा टो- 11 नवंबर एयूआर 5 कैप्शन- पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोन, जब्त सामग्री के बारे में सोमवार को जान
रफीगंज थाना क्षेत्र के मलूक बीघा में 8 सितंबर की देर रात नाबालिग लड़की के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले का खुलासा किया गया है। नाबालिग लड़की की आत्महत्या के मामले में नाबालिग लड़के को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। इस मामले में मृतका के चाचा धनंजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की की लाश मलूक बिगहा में एक घर के कमरे में है। पुलिस ने इसकी छानबीन की तो कमरे से एक मोबाइल फोन मिला था। वह मोबाइल फोन नाबालिग लड़की का था और उसमें लाइव रिकॉर्डिंग चल रही थी। उसकी जांच करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। पता चला कि उक्त नाबालिग लड़की का प्रेम प्रसंग अमरपुरा गांव के नाबालिक लड़के के साथ था। घटना वाले दिन उक्त नाबालिग लड़का रात में मिलने के लिए अपने घर से निकला था। कुछ समय के बाद उसने फोन करना शुरू किया तो लड़की ने फोन नहीं उठाया। कुछ घंटे के बाद उसने फोन उठा कर कहा कि वह थक गई है और नहीं मिल सकती है। इसके बावजूद वह नहीं माना और कहने लगा कि उसका प्रेम प्रसंग किसी और से भी है। इससे नाराज होकर लड़की ने मोबाइल में लाइव रिकॉर्डिंग चला दी और खुद फांसी के फंदे से झूल गई। बाद में उक्त नाबालिग लड़का उसके घर में घुसा और लाश को फांसी के फंदे से उतारने के बाद बाहर निकलने लगा। इसी दौरान उसे किसी ने देख लिया तो वह भाग निकला। उसकी चप्पल घटनास्थल से बरामद हुई। उक्त नाबालिग लड़के को हिरासत में लेने के बाद सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, चप्पल के साथ ही विधि विरुद्ध बालक का कपड़ा आदि बरामद किया है। इसे जांच के लिए एफएसएल में भेजा जा रहा है। छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी, रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली, सब इंस्पेक्टर वर्षा कुमारी, परमजीत कुमार मंडल, सब इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार, विनोद कुमार सहित पुलिस टीम शामिल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।