रफीगंज में बाइक से गिरकर महिला की हुई मौत
सिर में लगी थी गंभीर चोट, सदर अस्पताल में किया गया मृत घोषित रंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर गांव के समीप सोमवार को बाइक से गिरकर गंभीर रूप से
रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर गांव के समीप सोमवार को बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के बघोई खुर्द गांव निवासी शंकर विश्वकर्मा की पत्नी अनीता देवी के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि अनीता देवी अपने एक परिजन के साथ बाइक से रफीगंज बाजार खरीदारी करने गई हुई थीं। वापस लौटने के क्रम में पोगर गांव के समीप वह बाइक से गिर गई और घायल हो गई। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। बेहोशी की हालत में महिला को सदर अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आशंका जताई गई कि महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी। सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इधर सोमवार को जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव के समीप दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों में सिमरा थाना क्षेत्र के चोरहा गांव निवासी शंभू कुमार गुप्ता और बसडीहा गांव निवासी सुदर्शन कुमार शामिल है। बताया गया कि सुदर्शन कुमार उड़ीसा से ट्रेन पकड़कर अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन उतरा था। इसके बाद उसने घर आने के लिए टेंपो पकड़ा। शंभू कुमार गुप्ता अपना पैर टेंपो से बाहर करके बैठा हुआ था। इसी दौरान सामने से आ रहे टेंपो ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। ओबरा प्रखंड के बेल मोड़ के समीप बाइक की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी सुखमणि देवी के रूप में की गई है। सुखमणि देवी कुछ दिनों पूर्व अपने मायके रफीगंज प्रखंड के सिहुली गांव का ही हुई थी। सोमवार की शाम वह मायके से ससुराल जा रही थीं। बेल मोड़ के समीप ही एक बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। ---------------------------------------------------------------------------------------------------- सड़क दुर्घटना में घायल हुए छात्र ने बनारस में इलाज के क्रम में तोड़ा दम 14 सितंबर को सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल फोटो- 28 अक्टूबर एयूआर 11 कैप्शन- मृतक की फाइल फोटो औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के समीप 14 सितंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुए छात्र की बनारस में इलाज के क्रम में सोमवार की सुबह मौत हो गई। मृतक मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवा बीघा गांव निवासी श्रवण कुमार सिंह का इकलौता 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार है। इस घटना के बाद घर पर कोहराम मचा हुआ है। आयुष कुमार 14 सितंबर को दो अन्य युवकों के साथ परीक्षा देने के लिए बाइक से औरंगाबाद के लिए निकला था। शिवगंज के समीप पेट्रोल पंप पर उसने तेल लिया और बाइक लेकर सड़क पर आया तभी सामने से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी। उसकी बाइक बस में फंस गई थी और आग भी लग गई। इस दुर्घटना में आयुष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए औरंगाबाद लाया गया और उसके बाद परिजन उसे लेकर बीएचयू चले गए। वहां उसके पैर में संक्रमण फैल जाने की बात कही गई। उसकी जान बचाने के लिए उसके पैर को भी काट दिया गया था। हालांकि उसकी जान नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा चेईं नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बलराम सिंह ने बताया कि उनके भतीजे की मौत इलाज के क्रम में बीएचयू में हो गई। उनके भाई एक साधारण किसान हैं। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मुखिया विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह, पैक्स अध्यक्ष नागवंश सिंह, सरपंच परमानंद सिंह, विनोद कुमार सिंह ने घटना पर शोक जताया है। बताया कि शव का दाह संस्कार बनारस में ही कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।