सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की कुचलकर मौत, पेज 3 लीड
गोह में सड़क दुर्घटना में घायल सर्वे अमीन की मौत, अन्य जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोग ल ललल लल लल लल ल ल ल ल

बारुण थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर मंगलवार को सिंदुरिया गांव के समीप एक बाइक सवार युवक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया और कुचलकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी कृष्णा शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र दीपक शर्मा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार वह बाइक से औरंगाबाद से घर जा रहा था। सिंदुरिया के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटनाग्रस्त होकर वह गिर पड़ा और ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव दल-बल के साथ यहां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा है। धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया शेखपुरा निवासी उपेंद्र कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से था। गांव में बच्चों को कोचिंग में पढ़ाता था। उसके पिता बढ़ई का काम करते हैं जबकि छोटा भाई गाड़ी चलाता है। इधर दुर्घटना की सूचना पर नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया। उन्होंने घटना पर गहरा शोक जताया। ------------------------------------------------------------------------------------------------ दुर्घटना में घायल अमीन की इलाज के दौरान मौत गोह, संवाद सूत्र। गोह थाना क्षेत्र के देवहरा पुनपुन नदी पुल पर सोमवार की शाम हुई दुर्घटना में घायल भूमि सर्वे अमीन अभिषेक कुमार की मौत इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में हो गई है। जानकारी के अनुसार वे सुपौल जिला के रहने वाले थे। वर्तमान में वह रफीगंज प्रखंड में भूमि सर्वे अमीन के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की शाम बाइक से दाउदनगर लौट रहे थे तभी सामने से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में दूसरे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। गंभीर हालत में अभिषेक कुमार को रेफर कर दिया गया था जिनकी इलाज के क्रम में ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि कर्मी की मौत की सूचना मिली है। ------------------------------------------------------------------------------------------------ पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, एयर बैग से बची जान फोटो- 18 फरवरी एयूआर 8 कैप्शन- बारूण थाना के इंग्लिश गांव के समीप क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी बारुण, एक संवाददाता। बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर पथ पर इंग्लिश गांव के समीप एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग यह रहा कि एयरबैग खुल गया और आगे बैठे चालक समेत एक अन्य व्यक्ति की जान बच गई। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो में तीन लोग सवार थे। वे अरवल जिले के मेहंदिया से डेहरी जा रहे थे। गाड़ी में आगे बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोट आई है जबकि पीछे बैठे गुड्ड कुमार का पैर सीट से दबकर टूट गया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष राम इकबाल ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि आगे बैठे लोग सीट बेल्ट नहीं लगाए होते और एयरबैग नहीं खुलता तो शायद उनकी जान नहीं बचती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।