ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, सड़क जाम, पेज 3ललीड
इलेक्ट्रिक बाइक से परिवार के सदस्यों के साथ जा रहा था युवक वक ट्रक की टक्कर से असंतुलित होकर सड़क पर गिरा, ट्रक ने रौंदा फोटो- 17 जनवरी एयूआर 9 कैप्शन- ओबरा था
ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी गांव के पास शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में दाउदनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 निवासी बालकुंवर डोम के पुत्र अरूण डोम (40 वर्ष) की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अरुण एक इलेक्ट्रिक ऑटो से पत्नी कुसुम देवी, पुत्र रौशन कुमार एवं पुत्री ज्योति कुमारी के साथ दाउदनगर से अपने ससुराल ओबरा जा रहा था। सदीपुर डिहरी पुलिया के समीप औरंगाबाद की ओर से आ रही एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ऑटो में बैठा अरुण असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया और ट्रक उसे रौंदते हुए पार हो गई। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे। सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई में जुट गई। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया गया पर चालक भागने में सफल रहा। सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया पर वे अपनी मांग पर अड़े रहे। घंटों मशक्कत के बाद वे जाम हटाने पर राजी हुए। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घंटों जाम से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सहज आवागमन बहाल करने में भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार, दीपक कुमार, अंकित कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।