Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTragic Road Accident Claims Life of Security Guard in Dev Thana

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चौकीदार की मौत, पेज 3

शव का कराया गया पोस्टमार्टम, गांव में पसरा मातम स्व. देवकी पासवान के 58 वर्षीय पुत्र नरेश पासवान के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि नरेश पासवान चौकीदार

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 28 Feb 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चौकीदार की मौत, पेज 3

देव थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक चौकीदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान देव थाना के चैनपुर टोला, रघुवीर बिगहा निवासी स्व. देवकी पासवान के 58 वर्षीय पुत्र नरेश पासवान के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि नरेश पासवान चौकीदार के पद पर देव थाना में कार्यरत थे। गुरुवार की शाम ड्यूटी कर साइकिल से घर लौट रहे थे। घर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने ने उन्हें रौंद दिया। स्थानीय लोगों एवं परिजनों की सहायता से नरेश पासवान को देव पीएचसी ले जाया गया। पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के भाई नागेश पासवान ने कहा कि नरेश की मौत ड्यूटी से आने के क्रम में हुई है। कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा सहित मृतक के बेटे को नौकरी नौकरी मिलनी चाहिए। बसडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नईम अंसारी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। चौकीदार की मौत से गांव में मातम है। -------------------------------------------------------------------------------------------------- सड़क दुर्घटना में एक घायल -------------------------------------------------------------------------------------------------- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआरा गांव निवासी सूर्यदेव यादव का पुत्र धनेश यादव बाइक दुर्घटना में घायल हो गया है। धनेश किसी काम से बाइक से औरंगाबाद आ रहा था। रामाबांध के समीप पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों एवं परिजनों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें