उड़ीसा से आए थे गांव, बाइक से गिरकर हुई मौत
मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बभनडीहा निवासी मो. मंजर इमाम उर्फ चंदू ईमाम (55 वर्ष) की मौत बाइक से गि
ओबरा थाना क्षेत्र के बभनडीहा निवासी मो. मंजर इमाम उर्फ चंदू ईमाम (55 वर्ष) की मौत बाइक से गिरने से हो गई है। उनके साथ बाइक पर बैठे गांव के सोनू कुमार को भी हल्की चोट आई है। जानकारी के अनुसार मंजर इमाम उड़ीसा में व्यापार करते थे। 15 दिन पहले वह अपने घर आए थे। गुरुवार को वे अपनी बुलेट बाइक से नारायणपुर जा रहे थे। नारायणपुर के समीप ही उनकी बाइक किसी तरह असंतुलित हुई और वे गिर गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गिरने के बाद बाइक से उनका सिर दब गया जो मौत का कारण बना। घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की तैयारी में थे। मृतक के पुत्र मो. सफी व मो. समर ने पिता के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद शव गांव लाया गया और आगे की रस्म पूरी की गई। उनके निधन की खबर पर विधायक प्रतिनिधि मो. कैफ खान, सरपंच मो. जावेद सिद्दीकी, मुखिया मो. जफर अंजुम, पंस सदस्य मो. गुलाम सरवर, ग्रामीण सुल्तान अहमद, इरशाद सिद्दीकी आदि वहां पहुंचे और संवेदना जताई। उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी तरनुमा उर्फ रीना परवीन एवं पुत्री कसक परवीण का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद पहुंचाया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान शेखपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय कमलेश राम के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष प्रभुनाथ प्रकाश ने बताया कि उक्त युवक थाना क्षेत्र के शोभेखाप से घर जा रहा था कि बीच रास्ते में ही शेखपुरा गांव के समीप सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।