Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTragic Death of Woman During Delivery at Private Hospital Due to Negligence

प्रसव को आई महिला का ऑपरेशन में नस कटा, हुई मौत- लीड

प्राथमिकी दर्ज, मदनपुर के न्यू हेल्थ केयर नामक निजी क्लीनिक में घटी घटना, प्रसव के लिए आई थी महिला संवाददाता। मदनपुर के बिजली गली स्थित न्यू हेल्थ केयर नामक निजी अस्पताल में प्रसव को आई एक महिला नजमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रसव को आई महिला का ऑपरेशन में नस कटा, हुई मौत- लीड

मदनपुर के बिजली गली स्थित न्यू हेल्थ केयर नामक निजी अस्पताल में प्रसव को आई एक महिला नजमा खातून (30 वर्ष) का ऑपरेशन के दौरान नस कट गया और खून इतना बहा कि उसकी मौत हो गई। मृतका बिजली गली निवासी मो. वसीम अहमद की पत्नी थी। मृतका के ससुर मो. मोइनुद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रसव के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव को लेकर केसर गांव के डॉ ब्रजेश यादव द्वारा आपरेशन किया गया। ऑपरेशन के क्रम में नस कट गई और काफी खून बहने लगा। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने के बाद डॉक्टर बिना परिजनों को बताए मरीज को गया के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो फिर उसे पटना के ब्लू डायमंड अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत करार दिया। डॉ ब्रजेश महिला के शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए और परिजनों को फोन पर यह सूचना दे दी कि मरीज को पटना डायमंड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। इसके बाद परिजन अस्पताल से शव को लाए। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है और कहा है कि डॉक्टर की गलती से मरीज की जान चली गई। घटना की सूचना मिलने पर सीओ अकबर हुसैन, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई अंजली कुमारी व सुरेन्द्र कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में मदनपुर में कांड संख्या-89/25 दर्ज किया गया है। विदित हो कि मदनपुर के निजी क्लीनिकों में मरीज के मौत की घटना कोई नई नहीं है। इससे पहले भी कई मरीजों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर कई बार हंगामा भी हुआ है। अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों को बंद कराने की मांग भी उठती रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें