ओबरा में करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत
फोटो- 22 नवंबर एयूआर 5 में लगी लोगों की भीड़ ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा के ठाकुर मुहल्ला निवासी सुनील ठाकुर के 16 वर्षीय पुत्र विकास कु
ओबरा के ठाकुर मुहल्ला निवासी सुनील ठाकुर के 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत शुक्रवार को करंट की चपेट में आकर हो गई है। जानकारी के अनुसार वह घर के समीप से गुजर रहा था। समीप के बिजली के लोहे की खंभे में करंट प्रवाहित हो रहा था। वह किसी तरह पोल के संपर्क में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके परिवार में पिता सुनील ठाकुर, माता सविता देवी, दादा भोला ठाकुर हैं। वह आठवीं क्लास का छात्र था। सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोविंद अग्रवाल, बलराम सिंह यादव, लालदेव सिंह, गुड्डू कुमार, सुबोध अग्रवाल, पुष्कर अग्रवाल, मृत्युंजय दुबे, कुमुद रंजन, सुशील कुमार शौण्डिक आदि उसके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।