Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTragic Death of 11-Year-Old Julie Kumar in Harvester Accident in Obra

ओबरा में हार्वेस्टर से कुचलकर बच्ची की मौत

गाड़ी लेकर चालक हुआ फरार, शव उठाने से परिजनों ने किया मना है। वह यहां अपने नाना किशुदेव ठाकुर के घर रहती थी। जानकारी के अनुसार किशुदेव मानसिक रूप से विक्षिप्त

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 23 Dec 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

ओबरा थाना क्षेत्र के अधौरा गांव में हार्वेस्टर से कुचलकर 11 वर्षीय बच्ची जूली कुमारी की मौत हो गई है। वह यहां अपने नाना किशुदेव ठाकुर के घर रहती थी। जानकारी के अनुसार किशुदेव मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उनका कोई पुत्र भी नहीं है। ऐसी स्थिति में जूली यहां रहकर नाना की सेवा करती थी। जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव में धान की हार्वेस्टिंग हो रही थी। बच्ची खेत में ही बैठी थी। गाड़ी को पीछे करने के क्रम में वह उसके नीचे दब गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक हार्वेस्टर गाड़ी लेकर वहां से भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अजय कुमार के निर्देशन में एएसआई अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना से आक्रोशित परिजनों ने संवाद लिखे जाने तक शव पुलिस को नहीं उठाने दिया है। घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को दी गई है और लोग उनके आने का इंतजार कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से बात करने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। हार्वेस्टर गाड़ी की तलाश के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। हार्वेस्टर से किस किसान की धान कटाई हो रही थी इसकी भी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं दिया गया है। जांच जारी है, जैसे ही परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव दिया जाएगा। पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हार्वेस्टर की जानकारी के लिए आसपास जगह पर सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें