Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादTragic Accident Claims Life of 22-Year-Old Woman in Obra Villagers Demand Compensation

मायके जाने को निकली महिला की सड़क हादसे में मौत, पेज 3

सड़क दुर्घटना के बाद लगी वाहनों की कतार फोटो- 28 अक्टूबर एयूआर 5 कैप्शन- सोमवार को सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी फोटो- 28

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 28 Oct 2024 10:09 PM
share Share

ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव के पास एनएच-139 पर सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एकौना गांव के बिरजू राजवंशी की 22 वर्षीया पत्नी गायत्री देवी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह अपने मायका अरवल जिले के तेलपा जाने के लिए घर से निकली थी। सड़क पार करने के क्रम में वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोग एनएच जाम कर प्रदर्शन करने लगे। मृतका की सास शांति देवी, ससुर राजकुमार राजवंशी, पति बिरजू राजवंशी समेत अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए और रोने बिलखने लगे। वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि दी जानी चाहिए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने और आश्वासन के बाद जाम हटवाया। इस क्रम में तकरीबन तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह का समय होने के चलते स्कूली वाहन भी जाम में फंसे रहे। यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। पटना से औरंगाबाद की तरफ आने वाली गाड़ियां भी जाम में फंसी जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें