लगन के बीच भीषण जाम से परेशान हुए लोग
नेशनल हाईवे पर भी लगा जाम, कई जगहों पर हुई परेशानी में भाग लेने के लिए देर शाम निकले लोग जाम में काफी देर तक फंसे रहे। स्थानीय पुलिस जाम छुड़ाने में व्यस्त रही। सड़क निर्माण कार्य जारी होने के कारण...
लगन के बीच औरंगाबाद जिला मुख्यालय शुक्रवार की रात भीषण जाम की चपेट में रहा। शनिवार को भी नेशनल हाईवे पर रुक-रुक कर जाम की समस्या उत्पन्न होती रही। शुक्रवार को विभिन्न शादी समारोह में भाग लेने के लिए देर शाम निकले लोग जाम में काफी देर तक फंसे रहे। स्थानीय पुलिस जाम छुड़ाने में व्यस्त रही। सड़क निर्माण कार्य जारी होने के कारण जाम की समस्या ज्यादा उत्पन्न हुई। औरंगाबाद ओवरब्रिज से लेकर रामाबांध बस स्टैंड और महाराणा प्रताप चौक सहित जसोईया मोड़ के समीप जाम की समस्या बनी रही। नेशनल हाईवे के जाम होने से लोगों को ज्यादा परेशानी हुई। औरंगाबाद से झारखंड की तरफ बारात जाने के लिए निकलने वाले लोग भी जाम में फंसे रहे। बताया गया कि नेशनल हाईवे पर ही एक कार और 407 गाड़ी में हल्की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार को नुकसान भी हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इसकी सूचना मिलने पर ट्रैफिक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझा कर दोनों गाड़ियों को किनारे कराया गया। इस बीच वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जसोईया मोड़ के आस-पास निर्माण कार्य चल रहा है। महाराणा प्रताप चौक के पास भी निर्माण चल रहा है और यहीं पर बड़ी गाड़ियों के मुड़ने की व्यवस्था है। लंबी गाड़ियों को मोड़ने के दौरान यहां पर्याप्त जगह नहीं मिलती है जिस वजह से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इधर ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार के अलावा ट्रैफिक थानाध्यक्ष रणंजय कुमार विभिन्न जगहों पर सुरक्षा बलों के साथ तैनात रहे। ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ देर के लिए जाम की समस्या उत्पन्न हुई थी। पुलिस टीम सक्रिय थी, जिसने तत्परता से जाम को हटा दिया। उन्होंने बताया कि 20 की संख्या में सुरक्षा बलों को ट्रैफिक नियंत्रण में लगाया गया है। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और इसके बाद सामान्य दिनों में रात 8 बजे तक तथा लग्न होने पर रात 10 बजे तक सुरक्षाकर्मी तैनात रह रहे हैं। कई लोग सड़क के किनारे ही गाड़ियों को खड़ा कर दे रहे हैं जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार की रात नेशनल हाईवे के किनारे एक रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान काफी संख्या में लोग गाड़ियों को सड़क किनारे लगा कर चले गए थे जिससे दिक्कत हुई। ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।