तीन कोविड-19 सेंटर शुरू, तीन जगह भी हुए तैयार
फोटो - 21 अप्रैल एयूआर 6कैप्शन - तरार में कोविड केयर सेंटर में लगाए गए बेडऔरंगाबाद हिंदुस्तान प्रतिनिधि कोविड-19 संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए तीन नए कोविड-19 सेंटर तैयार किए गए हैं। हालांकि...
कोविड-19 संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए तीन नए कोविड-19 सेंटर तैयार किए गए हैं। हालांकि उसे शुरू नहीं किया गया है। वर्तमान में केवल तीन कोविड केयर सेंटरों को शुरू कर दिया गया है। बारूण प्रखंड के सिरिस में 18 बेड लगाकर उसे शुरू किया गया है जबकि दाउदनगर के तरार में भी कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया गया है। औरंगाबाद ब्लॉक कॉलोनी में पीएनबी के प्रशिक्षण केंद्र भवन में बने कोविड-19 सेंटर में 50 बेड लगाए जा चुके हैं। शुरुआत में यहां 25 बेड लगे थे लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 कर दिया गया है। बुधवार से इसे 50 बेड के साथ चालू किया गया है। तीन नई जगहों पर व्यवस्था की गई है और उसे कभी भी शुरू कर दिया जाएगा। रामलखन सिंह यादव कॉलेज में सभी तैयारी कर ली गई है। यहां बेड और अन्य संसाधन रख दिए गए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने पर इसे भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा बभंडीह में 75 बेड का कोविड केयर सैंटर बनना है। यहां भी सामग्री उपलब्ध है और जरूरत पड़ने पर इसे शुरू किया जाएगा। जसोइया के समीप स्थित वाहन प्रशिक्षण संस्थान में भी 75 बेड लगाए गए हैं। पूर्व में यहां आइसोलेशन सेंटर का संचालन होता था जिसे बंद कर दिया गया था। डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने बताया कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है जिसके कारण तीन कोविड केयर सेंटर तैयार कर रेडी मोड में रखे गए हैं। जैसे ही मरीजों की संख्या बढ़ेगी, उसे कुछ घंटों के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। सारे संसाधन उपलब्ध रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि बिना मरीजों के इसे शुरू किया जाएगा तो परेशानी बढ़ेगी। बताया कि सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
--------------------------------------
औरंगाबाद में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने की बनी रणनीति
ऑक्सीजन सिलेंडर की नहीं होने दी जाएगी कमी
स्थिति नियंत्रण में
फोटो - 21 अप्रैल एयूआर 8
कैप्शन - पीएचईडी कॉलोनी के समीप लादे जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि ।
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए रणनीति तैयार की है। डीएम सौरभ जोरवाल के आदेश पर बारूण स्थित ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर की इकाई को अधिग्रहित किया गया है। यहां से प्रत्येक दिन तीन सौ सिलेंडर की आपूर्ति हो सकती है। सिलेंडर की आपूर्ति डीएम के आदेश पर ही होगी। स्वास्थ्य विभाग को यहीं से सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा और विपरीत परिस्थितियों में सीधे इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार जिले में सिलेंडर की कमी नहीं है। डीपीएम कुमार मनोज ने बताया कि अब तक केवल सात ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल हो सका है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सौ सिलेंडर रखे गए हैं ताकि उसका इस्तेमाल किया जा सके। जितने भी कोविड-19 केयर सेंटर बने हैं, वहां प्रत्येक बेड के समीप ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रिजर्व में भी सिलेंडर उपलब्ध रखे गए हैं। कहा कि कोरोना संक्रमित होने पर लोगों को इसकी जरूरत होती है इसलिए कुछ जगहों पर इसकी कमी हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पहले एक सप्लायर से सिलेंडर लेता था लेकिन डीएम के आदेश पर यह व्यवस्था बदलते हुए इकाई को ही अधिग्रहित किया गया है। बिना अनुमति सिलेंडर की आपूर्ति किसी दूसरी जगह पर नहीं होगी। इसकी पूरी निगरानी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।