औरंगाबाद में कोविड-19 से तीन लोगों की हुई मौत
एक युवक की कोविड केयर सेंटर पर पहुंचने के साथ ही हुई मौत फोटो- 12 मई एयूआर 9कैप्शन - कोविड केयर सेँटर पर जांच करते डीडीसीऔरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधिऔरंगाबाद में बुधवार को कोविड-19 से पीड़ित तीन...
औरंगाबाद में बुधवार को कोविड-19 से पीड़ित तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दो लोगों ने कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ा जबकि तीसरे की यहां पहुंचने के साथ ही मौत हो गई। नवीनगर प्रखंड के करमा लहंग निवासी स्व. हितनारायण सिंह की पत्नी धर्मकेशरी कुंवर की यहां मौत हो गई। वह कोविड-19 से पीड़ित थी और उन्हें इलाज के लिए रामलखन सिंह यादव कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। पीएनबी के स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बने कोविड केयर सेंटर में जम्होर थाना क्षेत्र के धनगाई निवासी 45 वर्षीय दुधेश्वर राम के बेटे जयप्रकाश राम ने दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु दोपहर में 1:55 बजे हुई। जम्होर के सरसाैली निवासी अलखदेव राम के 31 वर्षीय बेटे गौतम कुमार की यहां मौत हो गई। उन्हें इलाज के लिए पीएनबी केयर सेंटर में लाया गया लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सभी तीन शवों को प्रक्रिया का पालन करते हुए परिजनों को सौंप दिया गया। आपदा के नोडल पदाधिकारी मणिकांत कुमार ने बताया कि दो लोगों की इलाज के क्रम में मौत हुई जबकि एक व्यक्ति ने पहुंचने के साथ ही दम तोड़ दिया। धर्मकेशरी कुंवर का इलाज चल रहा था लेकिन उम्र ज्यादा होने के कारण उनकी भी मौत हो गई।
डीडीसी ने ली मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
सदर प्रखंड के पीएनबी कोविड हेल्थ केयर सेंटर, राम लखन सिंह यादव कॉलेज एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण डीडीसी अंशुल कुमार ने बुधवार को किया। इस दौरान नोडल पदाधिकारी द्वारा इन कॉविड हेल्थ सेंटर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर कुल 24 मरीज इलाजरत हैं। दो मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं तथा दो मरीजों की मौत इलाज के दौरान हुई है। डीडीसी ने सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बैठक की। बैठक में नॉन कम्यूनिकेबल डिजिज कंट्रोल ऑफिसर डॉ महेंद्र प्रताप समेत अन्य चिकित्सक थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।