Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsThief Arrested in Dawoodnagar After Stealing Money from SBI Customer

पैसा चुरा कर भाग रहा चोर पकड़ाया, किया गया पुलिस के हवाले

दाउदनगर के चावल बाजार में एक चोर को पकड़ा गया, जिसने एसबीआई से पैसे निकालने के बाद एक ग्राहक का पैसा चुराया था। चोर असलम मियां है, जो रोहतास के बारहपत्थर का निवासी है। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 31 Dec 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर चावल बाजार में पैसा लेकर भाग रहे चोर को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पकड़ा गया व्यक्ति असलम मियां रोहतास जिले के डिहरी थाना क्षेत्र के बारहपत्थर का निवासी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के भुइयां निवासी सुरेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को एसबीआई की शाखा से 20 हजार रुपए निकाला गया। उन्होंने अपने बाइक के हैंडल में झोली में पैसा रखकर टांग दिया और लखन मोड़ के पास एक मिठाई दुकान में मिठाई लेने लगे। इसी बीच उनके पास दो-तीन लोग खड़े हो गए, जिससे उनकी बाइक नजर से ओझल हो गई। सुरेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी कहा गया है कि जब वह मिठाई लेकर अपनी बाइक के पास गए तो उनके बाइक से उनकी झोली गायब थी। बाजार में कुछ लोगों द्वारा उन्हें पता चला कि चावल बाजार में कपड़ा दुकान के पास एक चोर पकड़ा गया है। जब वे वहां पहुंचे तो एक व्यक्ति को लोग घेर कर रखे हुए थे। यह वही व्यक्ति था, जो मिठाई दुकान पर उनके साथ खड़ा था। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उसके साथ दो लोग और थे जो भाग गए। स्थानीय लोंगो द्वारा उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के साथ ही अक्टूबर महीने में हुई 50 हजार की पॉकेटमारी की घटना का खुलासा भी हुआ है। उसने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें