औरंगाबाद में ऑक्सीजन की नहीं है कमी

तीन सौ से ज्यादा सिलेंडर उपलब्ध, घर ले जाने की अनुमति नहींफोटो - 26 अप्रैल एयूआर 14कैप्शन - दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करतीं एसडीओऔरंगाबाद हिंदुस्तान प्रतिनिधि।वर्तमान समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 26 April 2021 09:30 PM
share Share

वर्तमान समय में औरंगाबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के पास ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। इसके अलावा रिफिल प्लांट भी पर्याप्त रिफिलिंग कर रहे हैं। डीएम के स्तर से हुई पहल के बाद इसकी कमी नहीं है। हालांकि घरों पर ऑक्सीजन सिलेंडर देने की व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही इसकी अनुमति है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के पास तीन सौ से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। कोविड-19 मरीजों के लिए विशेष रुप से केंद्र बनाए गए हैं जहां ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त बेड लगाया गया है। औरंगाबाद के बभंडीह, बारूण के सिरिस और दाउदनगर के तरार में सेंटर चल रहा है। इसके अलावा सदर प्रखंड कार्यालय से सटे पीएनबी के स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में भी कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है। रामलखन सिंह यादव कॉलेज में भी सेंटर बना दिया गया है और बेड उपलब्ध कराए गए हैं। डीपीएम डा. कुमार मनोज ने बताया कि इन जगहों पर लगभग 410 बेड लगाने की व्यवस्था हो गई है। तीन सौ सिलेंडर का इस्तेमाल आसानी से हो सकेगा। बेड से सिलेंडरों की संख्या कम होने के संबंध में डीपीएम ने कहा कि 10 से 15 मरीजों को ही ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, इसलिए परेशानी वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि इस पर नजर रखी जा रही है। रामलखन सिंह यादव कॉलेज में भी सभी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। जरूरत पड़ने पर इसे भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है। विभाग के द्वारा घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर देने की व्यवस्था नहीं की गई है। यदि किसी को सांस लेने में तकलीफ तो वह कंट्रोल रूम पर संपर्क कर कोविड केयर सेंटर में भर्ती हो सकता है। यहां सभी सुविधा उपलब्ध है।

गेट स्कूल में आज से शुरू होगी कोविड-19 की जांच

डीएम की पहल पर उपलब्ध हो रही है सुविधा

प्रत्येक दिन होगी तीन सौ से अधिक लोगों की जांच

फोटो - 26 अप्रैल एयूआर 9

कैप्शन - गेट स्कूल में निरीक्षण करते अधिकारी

औरंगाबाद हिंदुस्तान प्रतिनिधि

औरंगाबाद गेट स्कूल में मंगलवार से कोविड-19 की जांच शुरू हो जाएगी। पूर्व में भी यहां सुविधा दी गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण में आई कमी के बाद इस जांच केंद्र को बंद कर दिया गया था। वर्तमान समय में बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां सुविधा बहाल की जानी है। सोमवार को डीडीसी अंशुल कुमार, डीपीएम कुमार मनोज सहित अन्य अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कहा गया कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। पूर्व में कुर्सियों की संख्या कम होती थी जिससे परेशानी होती थी। यहां रैपिड एंटीजन किट से जांच की जाएगी। जांच के लिए अलग से कमरा बनाया गया है साथ ही रिसेप्शन काउंटर सही अन्य व्यवस्था की गई है। डीपीएम ने बताया कि इस जांच केंद्र पर प्रत्येक दिन तीन सौ से अधिक लोगों की जांच की जाएगी। वर्तमान में सदर अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र और रमेश चौक पर कोविड-19 की जांच की जा रही है। इस केंद्र पर जांच सुविधा शुरू होने से जिला मुख्यालय में चार जांच केंद्र हो जाएंगे। डीपीएम ने बताया कि मंगलवार से किसी भी हालत में यहां जांच शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, डॉ कुमार महेंद्र प्रताप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

-----------------------------------------

होम आइसोलेशन में बुजुर्ग की हो गई मौत

औरंगाबाद हिंदुस्तान प्रतिनिधि

देव प्रखंड के बेढ़नी गांव के 63 वर्षीय रामबदन सिंह की कोविड-19 की चपेट में आकर मौत हो गई। 25 अप्रैल को उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई थी तो वे पॉजिटिव पाए गए। 26 अप्रैल को उन्होंने घर में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। इसके बाद उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई। जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें घर में रहने को कहा गया था। 26 अप्रैल को तबीयत अचानक बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई। क्यूएमआरटी के नोडल पदाधिकारी मणिकांत कुमार ने बताया कि शव का दाह संस्कार निर्धारित नियमों के अनुसार कराया गया है। टीम को वहां भेजा गया था और प्रक्रिया का पालन करते हुए दाह संस्कार हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें