पैसे लेकर टेंट नहीं लगाने पर संचालक को जम कर पीटा
सदर अस्पताल में घायल का हुआ इलाज, अपहरण करने का लगाया आरोप ल ल ल ल ल ललल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल लल ल

रफीगंज थाना क्षेत्र में एक टेंट संचालक की जमकर पिटाई कर दी गई। घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। घायल की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के बेल मोड़ निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई है। घायल दीपक कुमार का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराया गया है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया है कि वह अपने घर से डिहुली गांव जा रहा था। इसी दौरान रफीगंज थाना क्षेत्र में कियाखाप गांव के समीप अनिल यादव तथा कुछ अन्य लोगों ने उसका अपहरण किया। वे लोग स्कॉर्पियो पर थे और उसे गाड़ी में बिठाकर कियाखाप लेकर चले गए। वहां उसके साथ मारपीट की और एक लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसके अलावा उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया गया। किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला और फिर सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया। दीपक कुमार वर्तमान में टेंट हाउस का संचालन करते हैं। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच की है। जांच में पता चला है कि अनिल यादव के घर पर 20 अप्रैल को तिलक समारोह था। इसको लेकर दीपक कुमार से टेंट लगाने के लिए पैसे का लेनदेन हुआ था। 70 हजार रुपए में बात तय की गई थी। 20 हजार रुपए नगद और 50 हजार रुपए पे फोन के माध्यम से दीपक कुमार को दिए गए थे। इसके बाद दीपक कुमार के द्वारा तिलक समारोह में कोई टेंट नहीं लगाया गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ था। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। टेंट हाउस संचालक के साथ अमानवीय हरकत किए जाने के सवाल पर एसडीपीओ ने कहा कि इसकी भी जांच हो रही है। फिलहाल अभियुक्त फरार चल रहा है। उन्होंने कहा कि टेंट हाउस संचालक ने कहा है कि अनजान व्यक्ति ने उसका अपहरण का प्रयास किया जो गलत है। दोनों एक दूसरे को पूर्व से जानते थे और उनके बीच पैसे का लेन देन हुआ था। रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज रफीगंज थाना में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि टेंट हाउस संचालक ओबरा थाना क्षेत्र के बेल मोड का रहने वाला है जबकि आरोपित अनिल यादव मूल रूप से गोह का रहने वाला है। वर्तमान में वह रफीगंज में रहता है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर आरोपित ने आरोपों को गलत बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।