गोह के दो गांवों में पूर्व की घटना से तनाव
गोह के कई गांवों में तनाव बना हुआ है। भुरकुंडा गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें लोग घायल हुए थे। इसी तरह जमुआइन गांव में भी मारपीट की घटना सामने आई। दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की...
गोह, संवाद सूत्र। गोह थाने के कई गांवों में तनाव बना है। प्रशासन के द्वारा इस दिशा में पहल का अभाव है। दो माह पूर्व भुरकुंडा गांव में दो समुदाय के बीच मारपीट की घटना घटी थी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले को लेकर अब भी गांव में तनाव कायम है। इधर जमुआइन गांव में भी मारपीट हुई थी, जिसमें तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। इस मामले में भी दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। यहां भी तनाव की स्थिति कायम है। समय रहते यदि इन मामलों में पहल नहीं किया जाता है तो आगे भी घटना घट सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।