शिक्षकों ने किया सरकार के फैसले का स्वागत
फोटो- 20 नवंबर एयूआर 14 राज्य कर्मी के दर्जा के साथ नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। दाउदनगर में भी बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में
सरकार के आदेशानुसार बुधवार को सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को राज्य कर्मी के दर्जा के साथ नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। दाउदनगर में भी बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। संघ ने जोरदार स्वागत करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। शिक्षकों को उनके कार्यरत विद्यालय में ही विशिष्ट शिक्षक बनाने की घोषणा का टेट एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट ने स्वागत करते सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि मुख्य मंत्री व शिक्षा मंत्री से मांग है कि सभी शिक्षकों को सेवा निरंतरता से वंचित न किया जाए, इसमें उदारता लाई जाए। कहा कि जो 15- 20 साल से सेवा देते आ रहे हैं, उसका लाभ दिया जाए तथा इस पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाए। संघ की ओर से सभी शिक्षकों ने एक अनापत्ति प्रमाण पत्र जिला प्राधिकार के नाम से देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने जो बातें कही हैं, उसी आधार पर नियुक्ति पत्र ले रहे हैं। अगर सरकार अपनी बातों से मुकरती है तो शिक्षक कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।