मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हुई जांच
फोटो- 20 नवंबर एयूआर 3 ई। जांच के दौरान ओपीडी में दो मरीज का इलाज करते पाए गए। जांच दल के सदस्यों ने ओटी में मरीजों के स्वास्थ
मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की औचक जांच बुधवार को की गई। जांच के दौरान ओपीडी में दो मरीज का इलाज करते पाए गए। जांच दल के सदस्यों ने ओटी में मरीजों के स्वास्थ की जानकारी ली। लैब में जांच करते पाया गया। हर्बल गार्डेनिंग, साफ-सफाई तथा एक्स-रे मशीन संचालित पाया गया। जांच टीम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सचिदानंद कुमार, बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार शामिल थे। प्रभारी ने बताया कि अस्पताल के वार्डों में बेड पर सतरंगी चादर बिछी थी। मरीज भी काफी संख्या में थे। बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा था। इस अवसर पर डॉ आयुष्मान, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।