नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल के छात्र गए परिभ्रमण पर
फोटो- 30 दिसंबर एयूआर 8 ल को रवाना करते बीईओ व अन्य अंबा, संवाद सूत्र कुटुंबा प्रखंड के मिडिल स्कूल महाराजगंज में संचालित नेताजी सुभा
कुटुंबा प्रखंड के मिडिल स्कूल महाराजगंज में संचालित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय स्कूल के छात्रों का दल शैक्षिक परिभ्रमण पर पटना के लिए रवाना हुआ। बीईओ राजनारायण राय, संचालक सत्यनारायण रजक व सचिव रंजना देवी ने इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वार्डन ज्योति भूषण ने बताया कि इस दल में 80 छात्र शामिल है। छात्रों को संजय गांधी जैविक उद्यान, गोलघर, विज्ञान भवन और मरीन ड्राइव का परिभ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत छात्रों को परिभ्रमण पर ले जाया गया है। सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। हर वर्ष छात्र विभिन्न धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण करते हैं और ज्ञान प्राप्त करते हैं। इस मौके पर शिक्षक संजीत कुमार, रामनाथ कुमार, महेंद्र कुमार, पीयूष कुमार, बब्लू कुमार आदि थे। परिभ्रमण पर जाने को लेकर छात्रों में उत्साह देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।