Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsStudents Honored for Academic Excellence in Madanpur Block Ceremony

मदनपुर में मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

फोटो- 11 मई एयूआर 17विकांत कुमार ने किया। डॉ. मनीष ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करना एक प्रेरणादायी पहल है। ऐसे आयोजन छात्रों में प्रतिस्पर्धा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 11 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
मदनपुर में मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

मदनपुर प्रखंड के बेरी खेल मैदान में रविवार को एक समारोह आयोजित कर 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार सिंह के सौजन्य से हुआ। संचालन रविकांत कुमार ने किया। डॉ. मनीष ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करना एक प्रेरणादायी पहल है। ऐसे आयोजन छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाते हैं और उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा न केवल ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, बल्कि आत्मविश्वास, मानवीय मूल्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता भी विकसित करती है।मुख्य

अतिथि पूर्व जिप सदस्य प्रफुल्ल कुमार सिंह और मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ने छात्रों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रत्येक छात्र को एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। समारोह में बीडीओ विमल कुमार, पंस सदस्य अभिनव कुमार, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मेहता, उत्पाद एएसआई राहुल कुमार, डब्लू कुमार, विकास कुमार, चंदनवाड़ी कुमार, विपिन कुमार, राजू कुमार, आर्ट्स की जिला टॉपर रही सफा प्रवीण, मेघा कुमारी, दीपांजलि कुमारी, अर्पण कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें