शैक्षिक परिभ्रमण पर रवाना हुए स्कूली बच्चे
औरंगाबाद सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय बसडीहा कला के छात्रों ने मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शैक्षिक परिभ्रमण के लिए यात्रा शुरू की। जिला शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय प्रमुख ने छात्रों को...
औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय बसडीहा कला के छात्र मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत शैक्षिक परिभ्रमण पर रवाना हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक कौशल किशोर, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष पुष्पा देवी, सचिव धानमुनी देवी, सदस्य मंजू देवी, शिक्षक अखिलेश कुमार भारती और बाल संसद की प्रधानमंत्री ब्युटी कुमारी ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शैक्षणिक परिभ्रमण के उद्देश्य एवं यात्रा के क्रम आवश्यक सावधानियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। बच्चों में देखने, सीखने, प्रश्न पूछने, जिज्ञासु बनाने एवं स्वयं से उत्तर खोजने में सहयोग मिलता है। बच्चों के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए शिक्षक अखिलेश कुमार भारती, श्रीनिवास शर्मा, शिक्षिका दिव्या रानी, कौसर प्रवीण, होमा रफत, मोनिका खाती को भी उनके साथ रवाना किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।