चार प्रखंडों में 269 मतदान केन्द्रों पर आज डाले जाएंगे वोट, पेज 3
चुनाव सामग्री के साथ बूथों के लिए रवाना हुए कर्मी खंडों में 34 सेक्टर बने, कुटुंबा प्रखंड के 15 पैक्सों के अध्यक्ष व कार्यकारी सदस्य पद के लिए होना है मतदान ब
औरंगाबाद जिले में मंगलवार को चार प्रखंडों देव, अंबा, नवीनगर और मदनपुर में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करने का निर्देश दिया है। कुल चार प्रखंडों में 34 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा 13 जोन और आठ सुपर जोन बनाए गए हैं। 89 स्टैटिक सह मतपेटिका संग्रह दल में इसे बांटा गया है। चारों प्रखंडों में 269 मतदान केन्द्रों में संवेदनशील मतदान केन्द्रों को भी चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर जिला सशस्त्र पुलिस बल, बीएमपी और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन के स्तर से किसी भी तरह की सूचना देने के लिए चारों प्रखंडों के बीडीओ को जिम्मेदारी सौंप गई है जो निर्वाची पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अलावा चारों प्रखंडों में प्रेक्षक भी बनाए गए हैं। नवीनगर में गया जिले के जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, कुटुंबा में गया के जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, देव में गया के जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार और मदनपुर में गया के जिला योजना पदाधिकारी अभय कुमार सिंह बतौर प्रेक्षक निगरानी करेंगे। 13 जोन में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह जोन थाना स्तर पर कार्यरत रहेगा और भ्रमणशील रहकर संबंधित थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों में किसी तरह की समस्या प्राप्त होने पर कार्रवाई करेगा। इसकी सूचना सुपर जोनल दंडाधिकारी को देते हुए जिला नियंत्रण कक्ष और संबंधित बीडीओ, एसडीओ और एसडीपीओ को भी इसकी जानकारी देनी है। सभी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार को मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिका को प्रखंड में बनाए गए वज्र गृह में जमा करना होगा। पीठासीन पदाधिकारी भी गश्ती सह मतपत्र पेटिका संग्रह दल के साथ जाएंगे। मतदान केन्द्रों पर जिला स्तर से भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित मतदान केंद्र पर बीएमपी और जिला सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान केंद्र की सीमा से दो सौ मीटर की परिधि में चुनाव प्रत्याशी अपना शिविर नहीं लगा पाएंगे। उनके शिविर में दो कुर्सी, एक टेबल और मामूली तिरपाल लगाना होगा। चुनाव चिन्ह से संबंधित बैनर, पोस्टर, झंडा आदि वहां नहीं रखा जाएगा। मतदान केंद्र के पास अभ्यर्थियों द्वारा अनुमति प्राप्त वाहन ही लगाए जा सकेंगे। मतदान दिवस को लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। मतदाता 17 तरह के दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान स्थापित कर मतदान कर पाएंगे। पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, किसान पासबुक, फोटो युक्त जाति प्रमाण पत्र, फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, रेलवे पास, शारीरिक रूप से दिव्यांग होने की स्थिति में प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी भी तरह की समस्या होने पर कोई भी व्यक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में जानकारी दे सकता है। -------------------------------------------------------------------------------------------- कुटुंबा में 15 पैक्सों में आज होगा चुनाव -------------------------------------------------------------------------------------------- कुटुंबा प्रखंड के 15 पैक्सों के अध्यक्ष व कार्यकारी सदस्य पद के लिए मंगलवार को चुनाव होना है। चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड में कुल 69 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 44285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हर बूथ पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को सभी मतदान कर्मियों को चुनाव से जुड़ी सामग्री व वाहन उपलब्ध करा दिया गया है। मतदान कर्मी बूथ के लिए रवाना हो गए। सुबह 7 बजे से सभी बूथों पर मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम के 3 बजे तक चलेगा। उन्होंने अपील की है कि वैद्य मतदाता ही पहचान के साथ मतदान केंद्र तक जाए। मतदान केंद्र पर आवश्यक भीड़ इकट्ठा न करें। विधि-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। विदित हो कि कुटुंबा प्रखंड के कर्मा बसंतपुर पैक्स में 4048 मतदाता, तेलहारा में 2124, रिसियप में 2929, डुमरा में 2427, बैरांव में 3190, घेउरा में 3166, अंबा में 2463, जगदीशपुर में 3296, कुटुंबा में 3542, वर्मा में 3043, पिपरा बगाही में 2295, मटपा में 2842, संडा में 2236, परता में 3142 तथा डुमरी पैक्स में 3542 मतदाता है। विदित हो प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए 61 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। दधपा पैक्स का चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा स्थगित कर दिया गया है। -------------------------------------------------------------------------------------------- पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, मतदानकर्मी पहुंचे बूथों पर फोटो- 25 नवंबर एयूआर 3 कैप्शन- मदनपुर में चुनाव के लिए रवाना होते सुरक्षा बल फोटो- 25 नवंबर एयूआर 4 कैप्शन- मदनपुर में रवाना होती गाड़ियां मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के 15 पैक्सो के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं। आठ भवनों के बूथ अतिसंवेदनशील व 7 भवनों के बूथ संवेदनशील है। कुल मतदाता केन्द्र 66 है। 8 सेक्टर और 8 पेट्रोलिंग सह कलेक्शन पार्टी बनाए गए हैं। मदनपुर में सलैया पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य व सहायक प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीपीआरओ विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार और सलैया थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकें, इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। -------------------------------------------------------------------------------------------- मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लगा शिविर गोह, संवाद सूत्र। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरा किए लोगों का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र भरवारा गया। इसके साथ-साथ नाम, पता एवं जन्म तिथि में त्रुटि होने पर सुधार करने तथा मृत या प्रवासी का नाम हटाने के लिए भी प्रपत्र भरवारा गया। बीएलओ गुलाम असरफ जहांगीर अंसारी ने बताया कि नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम हटाने के लिए प्रपत्र 8 एवं सुधार के लिए 7 प्रपत्र भरा गया है। बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने विशेष शिविर की मॉनिटरिंग की। --------------------------------------------------------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।