स्टांप पेपर नहीं मिलने से परेशान हैं लोग
पांच सौ और एक हजार रुपए का स्टांप पेपर नदारद, अधिक पैसे लेकर बेचे जा रहे हैं स्टांप रहे हैं स्टांप फोटो- 8 जनवरी एयूआर 13 कैप्शन- औरंगाबाद रजिस्ट्रार ऑफिस परिसर में ई स्टांप के लिए लगी लोगों
औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय परिसर से लेकर रजिस्ट्री ऑफिस तक स्टांप की किल्लत हो गई है। पिछले कई सप्ताह से यह समस्या बनी हुई है और इसका अब तक समाधान नहीं हो पाया है। लोग स्टांप के लिए कचहरी से लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस तक भटक रहे हैं। जमीन निबंधन से लेकर जमीन के एग्रीमेंट, विभाग के साथ एग्रीमेंट और कई तरह के किरायानामा आदि के लिए स्टांप पेपर की जरूरत लोगों को हो रही है। ऐसे में लोग व्यवहार न्यायालय और रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच रहे हैं जहां से उन्हें निराशा हाथ लग रही है। कुछ लोग अधिक राशि देकर स्टांप ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक हजार रुपए के स्टांप पेपर पर जमीन की रजिस्ट्री होती है। जब वे लोग स्टांप मांग रहे हैं तो नहीं मिल रहा है। ऐसे में वे लोग सौ रुपए, 50 रुपए का स्टांप पेपर लेकर काम चला रहे हैं। बाजार से एक हजार और पांच सौ रुपए का स्टांप पेपर पूरी तरह गायब है। बताया कि डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा ई स्टांप प्रिंट कर दिया जाता है। उसमें उक्त राशि अंकित होती है लेकिन इसमें भी काफी समय लगता है जिसके कारण लोग चले जाते हैं। इसके अलावा वहां से प्रिंट करा कर टिकट देने पर संबंधित विभाग के द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है। आपत्ति होने की वजह से वे लोग स्टांप पेपर खरीद कर इस पर एग्रीमेंट और किरायानामा तैयार करते हैं। प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग कचहरी और रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच रहे हैं। यहां कुछ जगहों पर स्टांप पेपर की कालाबाजारी भी की जा रही है। एक हजार और पांच सौ रुपए का स्टांप शुरू में मना किया जा रहा है और बाद में सौ रुपए अधिक लेकर उसे उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी नए व्यक्ति को सीधे मना कर दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला अवर निबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि इस मामले में जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां स्टांप की कमी नहीं है। कर्मियों की कमी थी जिसके कारण कतार लग रही थी। कचहरी और रजिस्ट्री ऑफिस में दो-दो कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।