एसबीआई ऋण चुकता करने में दे रही 75 प्रतिशत छूट
एसबीआई की मदनपुर शाखा पुराने ऋणधारकों को ओटीएस योजना के तहत 75 प्रतिशत छूट दे रही है। शाखा प्रबंधक प्रद्युमन कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन होगा, जहां ऋण का समायोजन किया जा सकेगा।...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 21 Nov 2024 10:26 PM
Share
मदनपुर, एक संवाददाता। एसबीआई की मदनपुर शाखा पुराने ऋणधारकों को ओटीएस योजना तहत 75 प्रतिशत का छूट दे रही है ताकि वे ऋणमुक्त हो सकें। यह जानकारी शाखा प्रबंधक प्रद्युमन कुमार व फील्ड ऑफिसर दीपक कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। लोक अदालत में ऋण की राशि का समायोजन कराया जा सकता है। योजना के तहत 25 प्रतिशत राशि एकमुश्त जमा करना होता है। ऋणधारक पुरा दिसंबर योजना का लाभ ले सकते हैं। एकमुश्त राशि जमा का ऋण खाता बंद करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्याज माफ कर केवल मूल ऋण राशि का ही 75 प्रतिशत जमा करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।