Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादRising Cases of Cold Cough and Fever Among Children as Weather Changes

मौसम बदला तो सर्दी, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी

ओपीडी में देखे गए 665 मरीज, सर्दी, खांसी के 215 मरीज मिले, 46 बच्चे भी मिले बीमार 0 कैप्शन- औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए कतार में लगी महिलाएं औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मौसम

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 22 Nov 2024 09:51 PM
share Share

मौसम के बदलने के साथ ही सर्दी, खांसी और बुखार की चपेट में आकर बच्चे बीमार पड़ने लगे हैं। सदर अस्पताल में प्रत्येक दिन ऐसे सैकड़ों लोगों का इलाज किया जा रहा है। इनमें बच्चों की भी संख्या काफी अधिक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सदर अस्पताल में ओपीडी में 665 लोगों का इलाज किया गया। इसमें से 215 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीज शामिल थे। इसके साथ ही 143 बच्चों का भी इलाज सदर अस्पताल में हुआ जिसमें 46 बच्चे सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित मिले। सदर अस्पताल में इन मरीजों को दवा देकर छुट्टी दी गई। इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर अनियमित होने ही समस्या लेकर भी मरीज आ रहे हैं। ऐसे मरीजों का विशेष ध्यान रखना होगा। मौसम में अचानक से नमी आ गई है। ठंड बढ़ने से शुरुआत में ज्यादातर लोग सर्दी, खांसी और बुखार की ही चपेट में आ रहे हैं। सदर अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध हैं। इधर निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बच्चों के मामले में भी ऐसी ही समस्या सामने आ रही है। डॉ पीयूष रंजन ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण इन दिनों बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में बच्चों का बचाकर रखना बहुत जरूरी है। फिलहाल नाक बहना और तेज खांसी ने बच्चों को परेशान कर रखा है। इसके लिए जरूरी है कि साफ-सफई पर विशेष ध्यान दिया जाए और ठंड़ से बच्चों का बचाकर रखा जाए। डॉ बी किशोर ने बताया कि बच्चों को सांस लेने में तकलीफ, बुखार, तेज खांसी, नाक बहना आदि समस्याएं हो रही हैं। मौसम बदला है जिस वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। अभिभावकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। डॉ राजीव कुमार ने कहा कि बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा। सर्दी, खांसी और बुखार से बचने के लिए बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने होंगे। इसके अलावा बोतल से दूध पिलाने से परहेज करें। साफ-सफाई का भी ध्यान रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें