Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsRetirement Ceremony Honors Teacher Shivpujan Chaudhary at Rajkiya Madhyamik Vidyalaya

सेवानिवृत शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन

फोटो- 23 फरवरी एयूआर 9एरिया में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में रविवार को सेवानिवृत शिक्षक शिवपूजन चौधरी के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन

नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर-5 बस स्टैंड न्यू एरिया में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में रविवार को सेवानिवृत शिक्षक शिवपूजन चौधरी के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य परिमल कुमार सिन्हा ने की एवं संचालन शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने किया। विदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिवृत शिक्षक ने कहा कि विद्यालय में सेवा समापन के बाद भी शिक्षकों व बच्चों के द्वारा जो स्नेह मिला है, यह अतुलनीय है। इस विद्यालय में 20 वर्षों तक उन्होंने काम किया। कहा कि जब भी इस विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा याद किया जाएगा, वह सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। प्राचार्य परिमल कुमार सिन्हा ने कहा कि वे शिक्षक ही नहीं बल्कि अभिभावक भी थे। विद्यालय के विकास को लेकर वे हमेशा प्रयासरत रहे। पूर्व प्रधानाध्यापक सुखदेव सिंह ने कहा कि शिक्षक अपनी पूरी जिंदगी बच्चों का भविष्य बनाने में लगा देते हैं। पूर्व डीडीओ छेदी बैठा ने कहा कि विदाई का पल बड़ा ही मार्मिक होता है। विद्यालय छोड़ने का मतलब अपने परिवार को छोड़ने के बराबर है। शिक्षक धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं। समाज में शिक्षक ही ऐसे व्यक्ति हैं जो बच्चों को धर्म से उपर उठाकर शिक्षा प्रदान करते हैं। शिक्षकों ने माला पहनाकर एवं भेंट देकर सम्मानित किया। पूर्व मुखिया कुमार बलराम सिंह उर्फ भोला, शिक्षक संतोष कुमार सुमन, अरविंद कुमार सिंह, राधाकांत, मो. असलम, घनश्याम त्रिवेदी, शिक्षिका विभा कुमारी, निकहत परवीन, पूर्व शिक्षक रघुवीर सिंह, शंकर प्रसाद, मो. मुस्ताक अहमद, उमापति मिश्र, चंदीप राम उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें