Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsRepublic Day Preparations in Amba Flag Hoisting Timings Announced

गणतंत्र दिवस की तैयारी में संस्थाएं

गणतंत्र दिवस की तैयारी में अंबा में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं जुटी रहीं। 26 जनवरी के झंडोत्तोलन की तैयारी हो रही थी, जिसमें साफ-सफाई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल शामिल थी। झंडोत्तोलन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 25 Jan 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
गणतंत्र दिवस की तैयारी में संस्थाएं

अंबा, संवाद सूत्र। गणतंत्र दिवस की तैयारी में शनिवार को संस्थाएं जुटी रही। सरकारी व गैर सरकारी सभी संस्थाओं में 26 जनवरी के झंडोत्तोलन की तैयारी करते कर्मी देखे गए। हर ओर साफ-सफाई की जा रही थी। झंडा लगाया जा रहा था। राष्ट्रध्वज और इससे जुड़े सामग्रियों को दुरुस्त किया जा रहा था। कई संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भी रिहर्सल का दौर जारी था। गणतंत्र से जुड़ी सामग्रियों की दुकाने सड़क किनारे सजी थी और इस आयोजन से जुड़े लोग खरीदारी कर रहे थे। प्रमुख धर्मेंद्र कुमार व बीडीओ मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रातः 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। व्यापार मंडल कार्यालय के समक्ष 9:20 बजे, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:40 बजे तथा अंबा थाना परिसर में 10 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। अंबा के महिला कॉलेज परिसर में भी झंडोत्तोलन 10:30 बजे किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें