Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादRefresher Training for Panchayat Leaders in RafiGanj to Enhance Development Implementation

उप मुखिया व वार्ड सदस्यों को दिया गया रिफ्रेशर ट्रेनिंग

रफीगंज में चार पंचायतों के उप मुखिया और वार्ड सदस्यों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी गई। पंचायत सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य वार्ड सभा और विकास योजनाओं की सही जानकारी देना है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 29 Oct 2024 11:47 PM
share Share

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायती राज के निर्देश पर चार पंचायतों के उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग दिया गया। पंचायत सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग के माध्यम से उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को वार्ड सभा, ग्राम सभा, डब्लूआईएमसी का स्थाई समिति एवं विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि इससे पंचायतों में योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वन हो सकेगा। पंचायत सचिव घनश्याम कुमार, तकनीकी सहायक पंकज कुमार, लेखापाल सहायक किशोर कुमार, कार्यपालक सहायक मो जफर के द्वारा ट्रेनिंग दिया गया। इस मौके पर उप मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य सुदामा साव, उपेंद्र कुमार, संजय यादव, ज्योति देवी, मीना देवी, संगीता देवी, सुनिता देवी, संफुला देवी, मुकेश कुमार, कमलेश कुमार, बरती देवी, कमलेश दास, मो मंजूर अहमद, आनंद कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें