7 को आएंगे रविशंकर, हो रही तैयारी
बारुण में रविशंकर महाराज 7 मार्च को आने वाले हैं। इस संबंध में शुक्रवार को उदय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम उदय सिंह की देखरेख में होगा और मुंशी बिगहा गेट के सामने...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 8 Feb 2025 12:06 AM

बारुण, एक संवाददाता। बारुण में रविशंकर महाराज का 7 मार्च को आने वाले हैं। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को उदय सिंह के नेतृत्व में एक बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में संगीता के साथ क्षेत्रीय निरीक्षक बैठक में शामिल हुए। तय किया गया कि कार्यक्रम व्यवसायी उदय सिंह के देखरेख में होगा। कार्यक्रम को लेकर मुंशी बिगहा गेट के सामने डेढ़ सौ बीघा जमीन का समतलीकरण कराया जा रहा है और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।