Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsProtest March Against Atrocities on Hindus in Bangladesh Organized by Sarv Sanatan Samaj

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकला आक्रोश मार्च

औरंगाबाद के नवीनगर में सर्व सनातन समाज के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदू, सिख, जैन और बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक आम सभा आयोजित की गई। इस सभा के बाद आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 19 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on

औरंगाबाद। नवीनगर में सर्व सनातन समाज के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदू, सिख जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष सुनील भारती के नेतृत्व में आम सभा आयोजित कर आक्रोश मार्च निकाला गया। शनिचर बाजार स्थित दुर्गा चौक पर आयोजित आमसभा के बाद सर्व सनातन समाज के बैनर तले निकला आक्रोश मार्च मंगल बाजार, न्यू एरिया, बस स्टैंड, बसन बिगहा मोड़ होते प्रखंड कार्यालय पहुंचा। आक्रोश मार्च रैली के नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह ने बताया कि हिंदू सनातन समाज, संत समाज, बौद्ध समाज, पुजारी समाज पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में यह आक्रोश मार्च निकाला गया है। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर सैनिक कार्रवाई करने और वहां के मठ मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। आक्रोश मार्च रैली में अजीत सिंह, प्रवीण सिंह, मुकेश कुमार साव, विवेक सिंह, भिखारी चौहान, विजय सिंह, सिंटू कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, संजीव कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, छोटू सिंह, बब्लू सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें