Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsProtest Against Reduction of Panchayati Raj Representatives Rights in Bihar

त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन

मंगलवार को सौंपा गया ज्ञापन प्रैल एयूआर 16 कैप्शन- मंगलवार को प्रदर्शन करते मुखिया दाउदनगर, संवाद सूत्र। त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रति

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 16 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन

त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ मुखिया संघ द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जन प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती बंद करने समेत अन्य नारे लगाए। मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है। प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन सीओ को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की आवश्यकता है। 73वें संविधान संशोधन से मिली शक्तियों का लगातार ह्रास हो रहा है। प्रशासनिक हस्तक्षेप, अधिकारों में कटौती को लेकर प्रतिनिधि अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। गांव की निर्वाचित सरकार स्वतंत्र रूप से काम करने में अक्षम हो चुकी है। 73वें संविधान संशोधन से पंचायती राज संस्थाओं ग्राम पंचायत आदि को मिली शक्तियों एवं प्रदत्त संविधान की 11वीं सूची में शामिल 29 विषयों पर प्रतिनिधायन के संबंध में नया संकल्प जारी करने, सूचकांक के आधार पर पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने, मनरेगा की समीक्षा करते हुए बजट को बढ़ाने व मजदूरी व सामग्री का भुगतान समय से करने, वार्ड सदस्यों को नल जल का पूरा प्रबंध, संचालन, मरम्मत आदि का काम देने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि की समीक्षा करते हुए पंचायत की भूमिका को मजबूत करने, केंद्रीय वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग संपूर्ण सिफारिश को लागू करने, पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराने, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा कर प्रक्रिया में बदलाव लाने, राज्य योजना मद से अतिरिक्त राशि मुहैया कराने, पंचायतों के लिए राजस्व संग्रहण के लिए नियमावली बनाने, पंचायत प्रतिनिधि की सुरक्षा आर्म्स लाइसेंस आदि के संबंध में ठोस निर्णय लेने, नियत भत्ता-मानदेय तीन गुणा करने, पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से कराने व निर्माण एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्य का अनुश्रवण पंचायत के माध्यम से कराने की मांग की गई है। जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव, मुखिया कौशल्या देवी, अमृता देवी, अंजुम आरा, शशि भूषण सिंह, प्रदीप सिंह, राजकुमार राम, रमेश प्रसाद, पंस सदस्य विनय राम, लाल बाबू कुमार, उपमुखिया कुंती कुमारी, श्रीनिवास कुमार, वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सिंह, मेघनाथ कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें