लाभुकों को दिया गया चाभी और सहमति पत्र
दाउदनगर के शमशेर नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच लाभुकों को नए मकानों की चाभी दी गई। इसके साथ ही पांच अन्य लाभुकों को सहमति पत्र भी प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष...

दाउदनगर, दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर पंचायत में सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पांच लाभुकों को नवनिर्मित मकान की चाभी दी गई और पांच चयनित लाभुकों को सहमति पत्र दिया गया। उप मुखिया रवि रंजन कुमार और मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार ने प्रतीकात्मक चाभी और सहमति पत्र दिया। बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त एवं पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश का कार्यक्रम सरकार के निर्देशानुसार किया गया। जिन लोगों द्वारा आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, वैसे पांच लाभुकों को मकान की चाभी दी गई, जबकि अतिरिक्त लक्ष्य के अनुसार नए लाभुकों का जो चयन किया गया है, वैसे पांच लाभुकों को सहमति पत्र दी गई। आवास सहायक विमलेश कुमार भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।