हसपुरा में महोत्सव की तैयारी जोरों पर
हसपुरा में 2 जनवरी को रामरुप मेहता महोत्सव की तैयारी के लिए आयोजन समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. शशि प्रताप शाही महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। 44...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 7 Dec 2024 10:13 PM
हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा में दो जनवरी को आयोजित होने वाले रामरुप मेहता महोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को आयोजन समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. शशि प्रताप शाही महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। सचिव अभय कुमार ने कहा कि पिछले 44 साल से महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस बार रामरूप मेहता और महोत्सव पर केंद्रित एक स्मारिका का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष मणिकांत पांडेय, उपाध्यक्ष शाहबाज मिन्हाज, गजेंद्र शर्मा, जयप्रकाश, वीरेंद्र कुमार, राजू भारती, पुटुस कुमार, राजमोहन राम, आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।