मंदिर में शिवलिंग व शिव परिवार की हुई प्राण-प्रतिष्ठा
फोटो-21 अप्रैल एयूआर 8 हसपुरा के नरसन-चांदी गांव में नवनिर्माण मंदिर में शिवलिंग व शिव परिवार की हुई प्राण-प्रतिष्ठा हसपुरा, संवाद सूत्र ह

हसपुरा प्रखंड के नरसन-चांदी गांव के नवनिर्माण मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ के छठे दिन सोमवार को शिवलिंग, शिव परिवार और हनुमान जी की प्रतिमा का आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि-विधान के साथ शिष्या माधवी भारद्वाज और मनीषा भारद्वाज ने प्राण प्रतिष्ठा कराया। प्राण-प्रतिष्ठा से पहले श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और गौरी को हल्दी चढ़ाया। उसके बाद गौरी शंकर का विवाह हुआ और महाआरती हुई। संध्या में आचार्य के द्वारा प्रवचन और रात्रि वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया गया। इस क्षेत्र का वातावरण भक्ति मय है। आयोजन समिति ने बताया कि 22 अप्रैल को हवन व भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।