बिजली विभाग ने चलाया अभियान, पकड़े गए बिजली चोरी के मामले
दाउदनगर में सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान छह मामले पकड़े गए, जिसमें विभिन्न गृह स्वामियों पर जुर्माना लगाया गया। आरोप है कि उन्होंने मीटर...
दाउदनगर, संवाद सूत्र। सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम द्वारा अलग-अलग गांवों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी के छह मामले पकड़े गए हैं। कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें संबंधित गृह स्वामियों पर जुर्माना लगाया गया है। जमुआंवा निवासी एक गृहस्वामी पर 6632 रुपए जुर्माना लगाते हुए मीटर बायपास कर बिजली का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। इसी गांव के एक और गृह स्वामी पर 14842 रुपया जुर्माना लगाते हुए कहा गया है कि 9887 रुपए बकाया राशि पर फरवरी 2024 में बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। बिना बकाया राशि और संयोजन शुल्क जमा किए बिजली उर्जा का उपयोग किया जा रहा था। हिच्छन बिगहा निवासी एक गृहस्वामी पर 34353 रुपए जुर्माना लगाते हुए कहा गया है कि उनके घरेलू परिसर में बिना कोई वैध विद्युत संबंध लिए एलटी लाइन में तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था। इसी गांव के एक और गृरी स्वामी पर 14052 रुपए रुपए जुर्माना लगाते हुए कहा गया है कि जांच में पाया गया कि उनके द्वारा गांव में निवास स्थान से अलग थोड़ी दूर पर दलान में बिना कोई वैध विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से एलटी में लाइन में तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था। करमा निवासी एक गृहस्वामी पर 8522 रुपए जुर्माना लगाते हुए कहा गया कि मीटर बायपास कर बिजली उपकरण चलाया जा रहा था। इसी गांव के एक और गृहस्वामी पर 8522 रुपए जुर्माना लगाते हुए कहा गया कि मीटर बायपास कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।