बिजली चोरी के पकड़े गए चार मामले
दाउदनगर में बिजली विभाग की टीम ने सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। चार मामलों में मीटर बायपास और बिना मीटर के विद्युत उपकरणों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। जुर्माने...
दाउदनगर संवाद सूत्र। दाउदनगर- बिजली विभाग की टीम द्वारा सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी के चार मामले पकड़े गए हैं। इस संबंध में जुर्माना लगाने की कार्रवाई करते हुए कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी के दौरान दाउदनगर के मल्लाह टोली में एक घर में मीटर बायपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। बकाया राशि 4419 रुपया समेत 12654 रुपया जुर्माना लगाया गया है। इसी इलाके में एक घर में बिना मीटर के विद्युत उपकरण का प्रयोग करते पकड़ा गया, जिसमें 11452 रुपए जुर्माना लगाया गया है। इसी इलाके में एक और घर में भी बिना मीटर के ही बिजली उपकरण का प्रयोग किया जा रहा था। बकाया राशि 18280 रुपए समेत 31352 रुपए जुर्माना लगाया गया है। अमृत बिगहा में एक घर में मीटर बायपास कर बिजली उपकरण का उपयोग किया जा रहा था। बकाया राशि 18846 रुपया समेत 32376 रुपए जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।