Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Volleyball Tournament Madanpur Defeats Rafi Ganj 3-0

वॉलीबॉल में मदनपुर पुलिस ने रफीगंज पुलिस को हराया

फोटो- 5 जनवरी एयूआर 18 मेंट का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को मदनपुर और रफीगंज पुलिस के बीच पहला लीग मैच खे

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 5 Jan 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस प्रशासन द्वारा इन दिनों वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को मदनपुर और रफीगंज पुलिस के बीच पहला लीग मैच खेला गया जिसमें मदनपुर ने रफीगंज पुलिस को 3-0 से हरा दिया है। मैच का उद्घाटन एसडीपीओ सदर 2 अमित कुमार ने किया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खेल को अपने-अपने पक्ष में करने को लेकर खूब मशक्कत की। दर्शकों ने उनके खेल का जी-भरकर आनंद उठाया। एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह आयोजन कराया जा रहा है। पूरे टूर्नामेंट को चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल हो रही हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप सी में एसडीपीओ सदर 2 के कार्य क्षेत्र में आने वाले सभी थानों की टीम को रखा गया है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट को लेकर पुलिसकर्मियों में उत्साह देखा जा रहा है। यह उनके लिए मनोरंजन के अलावा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का एक माध्यम भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें