शराब लदी दो बाइक जब्त, पिता-पुत्र नामजद
ओबरा पुलिस ने तेजपुरा गांव के समीप सोन दियारा से 135 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। पुलिस ने दो बाइक जब्त की हैं और कारोबारी भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की...
ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव के समीप सोन दियारा से 135 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद की है। इस क्रम में पुलिस ने दो बाइक जब्त की है। कारोबारी भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया है कि नव वर्ष को लेकर अवैध शराब के खिलाफ सोन दियार इलाके में छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान शराब लदा बाइक पकड़ा गया। पुलिस को देख तस्कर बाइक छोड़कर भाग गए। उनकी पहचान तेजपुरा निवासी सोनु कमार व ललन सिंह के रूप में की गई है। दोनों पिता-पुत्र हैं। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।