Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Seize Liquor Worth 2 5 Lakh in Rafiganj Arrest One Smuggler

होली पर लाई जा रही ढाई लाख की शराब की खेप जब्त

फोटो- 28 फरवरी एयूआर 5 त्रा में अंग्रेजी शराब उतार कर घर के पास रखी जा रही थी। पुलिस टीम के पहुंचने पर लोग भागने लगे। इसी दौरान ए

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 28 Feb 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
होली पर लाई जा रही ढाई लाख की शराब की खेप जब्त

रफीगंज पुलिस ने डाकखाना गली में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए टोटो गाड़ी को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि डाकखाना गली में टोटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब उतार कर घर के पास रखी जा रही थी। पुलिस टीम के पहुंचने पर लोग भागने लगे। इसी दौरान एक युवक को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान सुनील कुमार के 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार उर्फ अंशु कुमार के रूप में की गई है। एक टोटो चालक वहां से भाग निकला है। टोटो और घर की तलाशी लेने पर पांच सौ एमएल की द स्ट्रांग किक बियर, बंगाल लिखा हुआ 324 बोतल बरामद हुई। 375 एमएल आफ्टर डार्क, झारखंड लिखा हुआ 59 बोतल, 375 एमएल ऑल सीजन, चंडीगढ़ लिखा हुआ 29 बोतल, 375 एमएल ब्लेंडर प्राइड, झारखंड लिखा हुआ पांच बोतल, 375 एमएल की रॉयल स्टैग, झारखंड लिखा 69 बोतल, 750 एमएल रॉयल स्टैग झारखंड लिखा हुआ 21 बोतल कुल 249.375 लीटर बरामद हुई। टोटो वाहन एवं शराब तस्कर को हिरासत में लेकर रफीगंज थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर गोलू कुमार उर्फ अंशु कुमार को जेल भेजा गया। एक अन्य शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें