विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी धराए
अंबा पुलिस ने महावीर गंज माई स्थान के पास से 492 बोतल विदेशी शराब बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोल्डी कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और शराब की...
अंबा, संवाद सूत्र। अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के महावीर गंज माई स्थान के समीप से दो बाइक पर लदा कुल 492 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में दोनों बाइक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें स्थानीय थाना क्षेत्र के देशपुर निवासी गोल्डी कुमार तथा कुटुंबा थाना क्षेत्र के बभंडीह निवासी अभिषेक कुमार के नाम शामिल है। बरामद शराब की कुल मात्रा 88.56 लीटर है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। एक बाइक से 300 बोतल तथा दूसरे बाइक से 192 बोतल शराब बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।