शराब व निर्माण उपकरण के साथ कारोबारी धराया
रफीगंज प्रखंड की पौथु पुलिस ने ईटार गांव में बैजनाथ चौहान के घर छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब बरामद की। इसके साथ 20 किलो महुआ पास और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। बैजनाथ चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है...
रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड की पौथु पुलिस ने थाना क्षेत्र के ईटार गांव में बैजनाथ चौहान के घर छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इसके साथ-साथ 20 किलो महुआ पास, तीन तसला, शराब बनाने का मशीन, एक मीटर पाइप, शराब पैकिंग की सामग्री एवं अन्य उपकरण भी जब्त किया है। शराब बनाकर बेचने वाले कारोबारी बैजनाथ चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष आकाश राज ने बताया कि बैजनाथ चौहान के घर शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली थी। इस आधार पर यह कार्रवाई की गई। पैक्स चुनाव को लेकर शराब बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में बिहार संशोधित उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।